LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

मुंबई-आगरा हाईवे पर पैदल निकले सैकड़ों मजदूरो ने उड़ाई धज्जियां

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन की सीमा 3 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है. लेकिन अलग-अलग शहरों में जमा होने के बाद प्रवासी मजदूर एक बार फिर से लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में मुंबई-आगरा हाईवे पर पैदल चलते नजर आए. जबकि केंद्र और राज्य सरकारें इनसे लगातार जहां हैं वहीं रहने की अपील कर रहे हैं.मुंबई से मध्य प्रदेश के सतना की दूरी करीब 1200 किलोमीटर है. लेकिन दूरी की परवाह किए बिना मजदूर पैदल घर की तरफ चल रहे हैं.

इन्हीं में से एक 60 साल के शख्स से कहा, पिछले 14 साल से मैं HIV पॉजिटिव हूं. लेकिन मुझे पहले कभी डर नहीं लगा. लेकिन ये पहला मौका है कि मैं डर रहा हूं.HIV पॉजिटिव ये शख्स एक कंस्ट्रक्शन साइट पर अपने बेटे के साथ काम करता था. उनका बेटा भी उनके साथ घर लौट रहा था. बेटे ने कहा, ‘मैं अपने पापा को घर में बंद रखता था जिससे कि वो कोरोना से संक्रमित न हो जाए. डॉक्टरों ने इन्हें पॉष्टिक खाना खाने की हिदायत दी है. जैसे ही लॉकडाउन को बढ़ाया गया मेरा सब्र टूट गया.

घर वापस जाने वालों में 38 साल से नंदलाल निषाद भी हैं. वो 1400 किलोमीटर इलाहबाद पैदल चल पड़े हैं. वो करीब 20 साल पहले मुंबई आए थे. उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन के शुरूआत में हमें एक वक्त का खाना मिलता था. लेकिन अब वो भी नहीं मिल रहा था.’ इनमें से कई मजदूर सुबह 3 बजे मुंबई से चले थे. सुबह 8 बजे के करीब ये सब भिवंडी पहुंच गए.बता दें कि पिछले दिनों मुंबई के बांद्र इलाके में हजारों की संख्या में अफवाह के चलत मजदूर बाहर निकल आए थे. बाद में इन्हें समझाने के बाद वापस भेजा गया. ऐसा ही मंजर सूरत में भी दिखा था. लेकिन अब राज्य सरकारें इन सबका देखभाल कर रही है.

Related Articles

Back to top button