LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदेशप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

आयशा टाकिया व पति फरहान ने गल्फ होटल दिया क्वारनटीन के लिए

कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रहा है. जहां एक महीने पहले भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुछ सौ थी तो वहीं अब यह आंकड़ा हजारों में हो गया है और क्वारनटीन में जाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. बॉलीवुड स्टार्स द्वारा आर्थ‍िक रूप से या किसी अन्य रूप से मदद दी जा रही है. इस बीच एक्ट्रेस आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.

फरहान आजमी ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को अपना गल्फ होटल क्वारनटीन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए दिया है. उनका यह होटल साउथ मुंबई में स्थ‍ित है. फरहान ने इंस्टाग्राम पर इस बात की पुष्ट‍ि भी की है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘गल्फ होटल एक स्टैंडिंग ओवेशन का हकदार है क्योंकि यह हर बार मुसीबत के समय काम आता है. 1993 के दौरान हुए दंगे में धारावी, प्रतीक्षा नगर और दूसरे क्षेत्र के लोग यहां ठहरे और आज कोरोना के संकट के समय यह उनके काम आ रहा है जो हमें बचा रहे हैं.

फरहान आजमी का यह गल्फ होटल मुंबई पुलिस द्वारा क्वारनटीन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. कुछ दिनों पहले उन्होंने रफीक नगर में राहत सामग्री के तौर पर ब्रेड भी पहुंचाया था. बता दें फरहान एक आंत्रेप्रेन्योर हैं और रेस्तरां के संचालक भी हैं. उन्होंने साल 2009 में आयशा टाकिया के साथ शादी की थी. दोनों को एक बेटा भी है.

Related Articles

Back to top button