दिल्ली पुलिस के अनुसार इस समय दिल्ली अपराधों में 70% की आई कमी
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि कोरोना के प्रकोप को नियंत्रण करने के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से पिछले साल की तुलना में राजधानी में जघन्य अपराधों में 70 प्रतिशत की कमी आई है दिल्ली पुलिस ने आंकड़े जारी कर बताया कि साल 2019 में एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक जघन्य अपराधों के 221 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि साल 2020 में इस तरह के 66 मामले ही दर्ज किए गए हैं पुलिस ने बताया कि पिछले साल एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक कुल 10,579 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इसी अवधि के दौरान साल 2020 में दर्ज मामलों की संख्या 2,574 है। उन्होंने बताया कि हत्या और बलात्कार के मामलों में 75 प्रतिशत की कमी आई है।
पिछले दो हफ्तों में, दिल्ली में हत्या के चार और बलात्कार के 21 मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले साल, अप्रैल के पहले दो हफ्तों के दौरान हत्या के कुल 19 मामले और बलात्कार के 93 मामले दर्ज किए गए थे पुलिस बताया कि जहां लूट के मामलों में 62 प्रतिशत तो वहीं झपटमारी के मामलों में भी 79 प्रतिशत की कमी आई है पिछले साल, जबरन वसूली के आठ मामले और अपहरण के 13 मामले अप्रैल के पहले दो सप्ताह में दर्ज किए गए थे। इस साल, जबरन वसूली का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था और केवल अपहरण का एक मामला दर्ज किया गया है।