लॉक डाउन पर कुमारस्वामी के बेटे की शादी से रवीना टंडन का फूटा गुस्सा
कोरोनावायरस के कारण देश में जारी लॉकडाउन के बीच कर्नाटक राज्य एक हाईप्रोफाइल शादी का गवाह बना. पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी ने राज्य की राजधानी बेंगलुरु से लगभग 28 किलोमीटर दूर एक फार्महाउस में पूर्व मंत्री की पोती रेवती से शादी की. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से करीब 28 किमी दूर रामनागरा स्थित फॉर्महाउस में यह समारोह आयोजित हुआ. समारोह के फोटो से साफ नजर आता है कि किसी ने भी मॉस्क अथवा ग्लव्ज नहीं पहने थे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं हुआ. इस खबर पर बॉलीवुड गलियारे से भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं. रवीना टंडन ने इस संबंध में ट्वीट किया है, जो सुर्खियों में है.
रवीना टंडन ने निखिल कुमारस्वामी की शादी को लेकर लिखा: ठीक है. स्पष्ट है कि इन लोगों को पता नहीं है कि देश में कई लोग अपने परिवारों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और भूखे रह रहे हैं, जबकि बाकी लोग इस संकट की घड़ी में गरीबों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. आश्चर्य है कि बुफे में क्या परोसा गया था.रवीना टंडन इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं और हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रख रही हैं.वहीं, कर्नाटक में अब तक कोरोनावायरस के 300 से अधिक केस सामने आए हैं और 13 लोगों को इस राज्य में वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है.आपको बतादे की कुमारस्वामी के विधानसभा क्षेत्र रामनगरा में भव्य समारोह आयोजित किए थे, लेकिन जेडी नेता ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश में समर्थकों से कार्यक्रम स्थल से दूर रहने की अपील की थी, इस कार्यक्रम को कोरोनावायरस के रेड जोन बेंगलुरू से शिफ्ट कर दिया गया था.