संपत्ति विवाद लेकर बिहार में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या
बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पकड़िया पंचायत के वार्ड संख्या 15 स्थित चंद्र किशोर राय के घर में ही शुक्रवार को यह हत्या हुई थी पुलिस ने चंद्र किशोर राय के घर से लापता उनके पुत्र रवि कुमार उर्फ मुन्ना राय (21) और बहु पूजा राय (20) का शव शनिवार को उनके घर से तीन किलोमीटर दूर मक्के की खेत से बरामद किया है.
पुलिस उपाधीक्षक ज्योति प्रकाश ने संपत्ति विवाद को लेकर राय और उनके पुत्र और बहु की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है.साथ ही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.पुलिस ने दो शव मक्के के खेत से बरामद किए. पुलिस को शक है कि वारदात को संपत्ति विवाद के चलते अंजाम दिया गया है.