स्वास्थ्य कर्मियों पर हो रहे लगातार हमलो पर जावेद अख्तर का फुटा गुस्सा
मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी और दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वाले लोगों की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘बेहद शर्मनाक’ करार दिया.मुरादाबाद में 15 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति को लेने पहुंची एक मेडिकल टीम को भीड़ ने रोकने की कोशश की और एम्बुलेंस पर पथराव किया था. इस हमले में एक डॉक्टर और तीन अन्य स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए थे.
वहीं अख्तर ने ट्वीट किया, मुरादाबाद में जो कुछ हुआ वह बेहद शर्मनाक घटना है. मैं उस शहर के शिक्षित लोगों से निवेदन करता हूं कि किसी तरह ऐसे अज्ञानी लोगों से संपर्क कर उन्हें ज्ञान दें.मालिनी ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर कहा कि ‘कोरोना योद्धाओं’ पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देश भर में सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाते हुए 3 मई तक कर दिया है. वही देश भर में अभी तक कोरोना के 14792 मामले सामने आए गए हैं. इनमें से 488 लोगों की मौत हो गई है वहीं 2014 संक्रमित मरीजों को रीकवर कर लिया गया है.