LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदेशप्रदेशबड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र

सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने के आरोप में एजाज खान गिरफ्तार

अभिनेता एजाज़ खान को मुम्बई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एजाज़ खान को शनिवार शाम को खार पुलिस ने उसके घर से हिरासत में लिया और प्राथमिक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. रियलिटी शो बिग बॉस, कुछ फ़िल्मों और सीरियल में काम कर चुके एजाज खान पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया और फेसबुक लाइव के जरिए तब्लीगी जमात के समर्थन में लिखते हुए आपत्तिजनक और समाज में द्वेष निर्माण करने वाली बातें बोलकर फैला रहे थे.

पुलिस ने एजाज़ खान को IPC की धारा 153A,121,117,188,501,504,505(2) के तहत गिरफ्तार किया है. एजाज़ को रविवार के दिन बांद्रा हॉलिडे कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब एजाज खान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साल 2018 में भी एजाज खान को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.साल 2019 में एक भड़काऊ वीडियो और आपत्तिजनक पोस्ट के लिए एजाज खान को गिरफ्तार किया गया था. अब एक बार फिर एजाज खान सोशल मीडिया पर अपने आपत्तिजनक और भड़काऊ बयानों की वजह से सलाखों के पीछे है.

Related Articles

Back to top button