3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी ट्रेन-प्लेन चलना मुश्किल सूत्र। …..
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश तीन मई तक लॉकडाउन है. लॉकडाउन के खत्म होने की तारीख यानी 3 मई के तुरंत बाद अगर आप हवाई या ट्रेन की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो शायद आपको निराशा हाथ लगेगी. भारत में कोरोना वायरस को लेकर बने मंत्रियों का समूह तीन मई के फौरन बाद ट्रेनें चलाने के पक्ष में नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है. मंत्रियों के समूह की बैठक में कहा गया कि इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय की राय पर पीएम मोदी ही अंतिम निर्णय लेंगे.सूत्रों ने कहा कि दरअसल, जीओएम फिलहाल यात्री गाड़ियां शुरू करने के पक्ष में नहीं है क्योंकि उनका मानना है
कि रेल गाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन संभव नहीं. सूत्रों ने बताया कि सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया तथा अन्य निजी एयरलाइंस को 3 मई के बाद बुकिंग न करने को कहा गया है. यह जानकारी मंत्री समूह की बैठक में हिस्सा लेने वाले अधिकारियों ने नाम जाहिर न होने देने की शर्त पर कही. बता दें कि शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उनके घर पर जीओएम की बैठक हुई थी. इसमें एक सुझाव था कि हवाई यात्रा 15 मई को शुरू की जा सकती है. इस चर्चा में कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, विमानन मंत्री हरदीप पुरी सहित कई मंत्रियों ने भाग लिया. हालांकि, अंतिम निर्णय के लिए इस बैठक में हुई चर्चा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया जाएगा.