LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदेशप्रदेशबड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र

लॉक डाउन में ऐश्वर्या अभिषेक अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मना रहे

अभिषेक और ऐश्वर्या हैपिली मैरिड हैं । दोनों की शादी को 13 साल हो गए हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच प्यार फिल्म ‘गुरू’ के सेट पर हुआ था और दोनो को एक दूसरे का साथ इतना पसंद आया कि साल 2007 में इन्होंने शादी कर ली। 20 अप्रैल 2007 को अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा में अभिषेक ऐश्वर्या की शादी हुई । कुछ दिन पहले ऐश्वर्या के संगीत सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हुई थीं। अभिषेक अपने पापा अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म मृत्यूदाता की शूटिंग के स्विटजरलैंड गए थे और वहीं पहली बार ऐश्वर्या से उनका आमना सामना हुआ था। ऐश उस वक्त बॉबी देओल के साथ अपनी पहली फिल्म और प्यार हो गया कि शूटिंग कर रही थी।

बॉबी ने अभिषेक को होटल में मिलने के लिए बुलाया था और वहीं ऐश्वर्या को उन्होने पहली बार देखा थासाल 2000 में अभिषेक को ऐश्वर्या के साथ फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के में काम करने का मौका मिला। ये फिल्म तो नहीं चली लेकिन ऐश्वर्या और अभिषेत अच्छे दोस्त जरूर बन गए। उस दौरान सेट पर ऐश्वर्या अभिषेक खूब बातें करते ।एक दूसरे से अपनी लव लाइफ भी डिस्कस करते लेकिन कौन जानता था कि आगे चलकर इनकी किस्मत की रेखाएं जुड़ने वाली है। साल 2002 में अभिषेक की करिश्मा से सगाई हुई लेकिन चार महीने बाद ही फरवरी 2003 में इनकी मंगनी टूट गई ।

साल 2005 में अभिषेक और ऐश्वर्या को फिल्म उमराव जान, धूम 2 और गुरू में साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म गुरू में अभिषेक और ऐश परदे पर एक साथ कमाल कर रहे थे….ये शायद उनके रियल इमोशंस का असर था। इनकी लव स्टोरी की तरह ये फिल्म भी सुपर रही ।अभिषेक और ऐश ने जब डेटिंग शुरू हुई तो ये रिश्ता बॉलीवुड के लिए बड़ी खबर बन गया। बॉलीवुड के दो स्टार्स एक दूसरे के साथ घुलने मिलने लगे .तो अफसाने मीडिया तक पहुंचने लगे। अब हर तरफ बॉलीवुड एक नए जोड़े की चर्चा होने लगी।

साल 2006 में गुरू रिलीज हुई। इस फिल्म का प्रीमियर न्यूयॉर्क में हुआ और वहीं अभिषेक ने ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया । अभिषेक का प्यार कबूल करने में ऐश्वर्या ने जरा भी देर नहीं की। ऐश और अभिषेक ने अब शादी का फैसला किया। बच्चन परिवार ने बेटे की पसंद को हरी झंडी दिखा दी। बॉलीवुड में अब तक की सबसे हाई प्रोफाइल शादी थी ये।

ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी का नजारा कैमरे में कैद करने के लिए मीडिया का जमावड़ा लगा था तो वहीं दूल्हें दुल्हन की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों लोग प्रतीक्षा के आगे प्रतीक्षा कर रहे है। शादी के बाद अभिषेक और ऐश्वर्या यूरोप के कई देशों में हनीमून मनाने पहुंचे।अभिषेक और ऐश्वर्या उन चंद नसीब कपल्स में से है जिनके प्यार को मंजिल नसीब हुई । ब्यूटी क्वीन ऐश और जूनियर बच्चन इस जोड़ी की शादी को 11 साल हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button