दिल्ली के बाद अब हैदराबाद में फूड डिलिवरी बॉय निकला कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के बाद अब हैदराबाद में एक फूड डिलिवरी एजेंट कोरोना संक्रमित पाया गया है। नामपल्ली में रहने वाले फूड डिलिवरी बॉय और उसके परिवार के 5 सदस्यों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। प्रशासन अब उन लोगों का पता लगा रहा है जिनके संपर्क में फूड डिलिवरी बॉय आया था। डिलिवरी बॉय का बड़ा भाई मार्च महीने में निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल हुआ था। परिवार क्वारंटीन में है।एक अधिकारी ने बताया, ‘परिवार के 8 सदस्यों में से डिलिवरी बॉय के बड़े भाई की रिपोर्ट 15 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद 17 अप्रैल को परिवार के 4 और सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें फूड डिलिवरी बॉय, उनकी मां, भाभी और भतीजे भी शामिल थे।
परिवार के दो बच्चे जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई उन्हें 14 दिन के लिए एक रिश्तेदार के घर भेज दिया गया है। शुरुआत पूछताछ में पुलिस को पता चला कि डिलिवरी बॉय का भाई 18 मार्च को दिल्ली से लौटा था। शुरुआती कॉन्टैक्ट का पता लगाते हुए पुलिस ने तीन लोगों का पता लगाया जो उनसे मिले थे और उन्हें क्वांरटीन में भेजा गया। नामपल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया, कॉन्टैक्ट में किसी तरह के लक्षण नहीं दिखे। उनका क्वारंटीन पीरियड भी खत्म हो गया है फूड डिलिवरी बॉय ने पुलिस को बताया कि 19 मार्च से वह काम पर नहीं गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया, 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन घोषित होने से डिलिवरी बॉय काम पर नहीं गया था। हमें संदेह है कि उसके भाई के 18 मार्च को लौटने के एक दिन बाद उसने खाना डिलिवर किया होगा।