पालघर में संतों की हत्या पर भड़के जावेद अख्तर ये कतई बर्दाश्त नहीं
जावेद अख़्तर ने ट्विटर पर पालघर में भीड़ द्वारा तीन संतों की हत्या के मामले में नाराज़गी जताते हुए इस मामले को गम्भीरता से लेने और आरोपियों को कड़ी सजा देने की बात कही है. जावेद अख्तर ने मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा, दो संत और उनके ड्राइवर के साथ लिंचिंग के माममे में जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. ना ही ऐसी घटनाओं को दोबारा होने के अवसर होने चाहिए. किसी सभ्य समाज में इस तरह की जघन्य अपराध के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए इससे पहले फरहान ने भी कमोबेश इसी भाषा में आरोपियों को पकड़ न्याय को लेकर बात की है.
इससे पहले जावेद अख्तर ने कहा, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एकजुट रहना और एक-दूसरे पर भरोसा रखना बहुत जरूरी है उन्होंने देश में सांप्रदायिक तनाव के मामलों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की घटनाओं पर भी चिंता जताई. अभिनेत्री शबाना आजमी ने ट्विटर पर अख्तर का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह लोगों से संकट के मौजूदा समय में एकजुट होने, साथ खड़े रहने का अनुरोध कर रहे हैं.
करीब दो मिनट के इस वीडियो में उन्होंने कहा इस वक्त देश बहुत बड़े संकट से गुजर रहा है और इस संकट का नाम कोरोना वायरस है जिससे निपटने के लिए जरूरी है कि हम सभी एक हों. हम जब एक-दूसरे पर ही शक करने लगेंगे और एक-दूसरे की नीयत को नहीं समझेंगे, कोई एकता ही नहीं होगी, तो हम लड़ेंगे कैसे गीतकार ने यह भी कहा कि किसी एक समुदाय को निशाना बनाना एकता के लक्ष्य को पराजित करता है. उन्होंने आगे कहा, दूसरी तरफ मैं यह भी सुनता हूं कि किसी समुदाय के लोगों की दुकान बंद करा दी, उसका ठेला पलट दिया. ऐसे एकता नहीं होती.