प्रदेशमध्य प्रदेश
टूटी पटरी का संकेत मिला तो महज 25 फीट पहले रोकी यात्रियों से भरी ट्रेन
आज सुबह 10 बजे रेलवे कर्मचारी की सजगता से रीवा-जबलपुर इंटरसिटी जबलपुर में दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई । जबलपुर स्टेशन पर पदस्थ उप स्टेशन अधीक्षक विनय कनौजिया को एक यात्री ने आकर बताया कि प्लेटफार्म नंबर 01 की रेल पटरी टूटी हुई दिखाई दे रही हैं।
श्री कनौजिया तुरंत दौड़कर वहां पहुंचे तो उन्होने रेल ट्रेक टूटा हुआ पाया । उसी समय इंटरसिटी गाड़ी धड़धड़ाते हुए उसी पटरी पर आ रही थी। श्री कनौजिया ने तुरंत खतरा भांप कर ट्रेन के चालक को इशारा किया और रेल चालक ने इशारे को समझते हुए गाड़ी की रफ्तार कम कर दी, जिससे गाड़ी टूटी पटरी से 25 फीट पहले रूक गई। श्री कनौजिया की इस तत्परता पर वरिष्ठमंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आनंद कुमार ने उनके काय॔ की सराहना की हैं। रेलवे द्वारा टूटी पटरी के सुधार का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा हैं।