BJP विधायक को कोटा के लिए पास देने वाले नवादा SDO को किया सस्पेंड
बीजेपी विधायक अनिल सिंह की बेटी के लिए कोटा भेजे जाने का पास देना नवादा एसडीओ को महंगा पड़ गया और बिहार सरकार ने नवादा के एसडीओ अनु कुमार को सस्पेंड कर दिया. नीतीश सरकार ने पास ज़ारी करने को लेकर इससे पहले जांच करने को कहा था. बिहार के हिसुआ से भाजपा विधायक अनिल सिंह को कोटा से अपनी बेटी को वापस लाने के लिए नवादा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी ने 15 अप्रैल को यात्रा पास जारी किया था. यात्रा पास की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विपक्ष ने सरकार को निशाने पर लिया था आरोप है कि एसडीओ ने इजाजत देने से पहले आवेदन की पूरी तरह छानबीन नहीं की और अंतर्राज्यीय पास जारी कर दिया. लॉकडाउन के दौरान अंतर्राज्यीय पास बहुत जरूरी परिस्थितियों में ही दिया जा सकता है.
डीएम ने अपनी रिपोर्ट में एसडीओ को गंभीर लापरवाही का दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की थी. इसके बाद राज्य सरकार ने सोमवार को उन्हें निलंबित कर दिया वहीं विधायक ने अपनी सफाई में कहा है कि पुत्री की तबियत अचानक खराब हो जाने के कारण मुझे उसे वापस लाने के लिए जाना पड़ा. इसके लिए मैंने सदर अनुमंडल कार्यालय से विधिवत तरीके से अनुमति प्राप्त किया. इसमें मुख्यमंत्री के आदेश या निर्देश के उल्लंघन का प्रश्न ही नहीं उठता है बिहार सरकार के तहत तहत Covid-19 महामारी घोषित की गयी है. जिसके कारण सम्पूर्ण भारत में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. कोविड-19 संकट में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराना भी सरकारी अधिकारियों की कर्तव्य है.