LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

लखनऊ हॉटस्पॉट में घूम रहे युवक ने रोकने पर पुलिस को जमकर पीटा

लॉकडाउन में पूरे देश भर से डॉक्टरों और पुलिस के पीटे जाने की खबरें आ रही हैं। यूपी के लखनऊ कुछ लोगों ने बुधवार को पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान कुछ लोग एक सिपाही को पकड़ कर गली में घसीट ले गए। उसे मारा और वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस का कहना है कि उसने घरों के बाहर बेवजह टहल रहे युवकों को रोका था। वहीं, इलाके के लोगों ने जरूरत का सामान न मिलने और पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है। मामले में मुस्तकीम, विक्की, समीउल्ला और पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस इनके खिलाफ एनएसए लगाने की भी तैयारी कर रही है घटना कैंट के सील इलाके कसाईबाड़े के वाल्मीकि मोहाल में हुई।

डीसीपी पूर्वी सोमेन बर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर डेढ़ बजे सिपाही जगदंबिका साथी पुलिस वालों के साथ सील इलाके में गश्त कर रहा था। रेलवे लाइन के किनारे वाल्मीकि मोहाल में कुछ युवक बेवजह बाहर टहल रहे थे। वह पटरी पार कर गली में पहुंचा और युवकों से घर में जाने को कहा। इस पर युवक भड़क गए और उसे गली में ले जाकर पीटने लगे उसकी वर्दी भी फाड़ दी। यह देख बाकी पुलिसवाले मदद को पहुंचे और युवकों को लाठी लेकर खदेड़ा। जगदंबिका की नाक पर चोट भी लगी। इलाके में फोर्स बढ़ा दी गई है।लॉकडाउन के दौरान राशन की दुकान से अनाज और गरीबों व मनरेगा मजदूरों की सहायता राशि न आने से भड़के लोगों ने बुधवार को पुलिस के पीआरवी वाहन पर पथराव किया। फोर्स ने पथराव करने वालों की तलाश में गांव में सर्च अभियान चलाया लेकिन कोई हत्थे नहीं चढ़ा। वारदात फूलपुर इलाके के हमीरापुर गांव की है और एसडीएम की मौजूदगी में हुई है। इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button