बरेली में ग्राम प्रधान के खिलाफ बाबा ने अनशन पर बैठने का लिया फैसला
आज हम आपको ले चलते हैं जनपद बरेली के विसारत गंज में जहां ग्राम प्रधान के खिलाफ एक बाबा ने अनशन पर बैठने का फैसला लिया बाबा के अनशन को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ बेचैन, जी हां हम बात कर रहे हैं बेहटा बुजुर्ग गांव के देव स्थान पर खड़े होकर अनशन करने का किया प्रण जिनका नाम है बाबा विजय देव नाथ महाराज आपको बतादे की बाबा ने इस कोरोना वायरस से बचने के लिए गांव में कीचड़ से भरी नाली खुद साफ की बाबा ने ग्राम प्रधान भगवान दास पर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में गंदगी देख कर कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की लेकिन प्रधान ने बाबा की एक ना सुनी फिर बाबा ने ग्राम पंचायत अधिकारी को इस गंदगी के बारे में अवगत कराया तो ग्राम पंचायत अधिकारी ने बाबा को खरी खोटी सुना दी जिससे बाबा गुस्सा होकर अनशन पर बैठ गए उपरोक्त मामले को देखते हुए बाबा ने ग्राम प्रधान के खिलाफ कई भ्रष्टाचार के मामले सामने रखे
वही बाबा ने प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रधान की पत्नी का खुद का BPL राशन कार्ड बना हुआ है साथ ही प्रधान के सगे भाई का मनरेगा जॉब कार्ड भी है यही नहीं ग्राम प्रधान और भी कई प्रकार के ग्राम निधि में भ्रष्टाचार कर कर के बैठा है तो अब वही बाबा ने कहा की जब तक ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी के ऊपर उच्च अधिकारी कार्यवाही नहीं करते हैं तब तक यह अनशन जारी रहेगा इस अनशन के दौरान बाबा ने बताया बाबा को तमाम प्रकार की धमकी मिल रही हैं बाबा ने प्रशासन से यह भी गुहार लगाई है कि अगर उनको कुछ हो जाता है उसके जिम्मेदार ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी होंगे इसको देखते हुए थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बाबा की देखरेख के लिए दो सिपाही लगा दिए हैं अब देखना यह होगा कि बाबा का अनशन क्या इन भ्रष्ट अधिकारी व ग्राम प्रधान की पोल खुलवा पाएगी क्या प्रशासन पर बाबा के अनशन का कोई असर पड़ेगा या बाबा की जान जाएगी अगर ऐसे ही सरकारी धन का दुरुपयोग ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी करते रहेंगे तो गरीबों को कभी भी अपना हक नहीं मिल पाएगा