LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

पीएम मोदी गांव के मुखिया और सरपंच को करेंगे संबोधित

कोरोना वायरस की महामारी ने पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है. भारत में कोरोना संक्रमण के अभी तक 21700 मामले सामने आए हैं जबकि 686 लोगों की मौत हो चुकी है. देश के बड़े शहर कोरोना वायरस के सबसे बड़े हॉटस्‍पॉट बनकर उभरे हैं, लेकिन जिस तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे गांव में भी खतरे की संभावना बढ़ गई है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में गांव के मुखिया और सरपंच अपनी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे.

कोरोना संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से सीधे संपर्क कर रहे हैं. इसी कड़ी में 24 अप्रैल को पीएम मोदी देश भर के मुखिया और सरपंचों से बात करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी दे सकते हैं. 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस भी है, इस वजह से पीएम मोदी का यह संवाद काफी अहम माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी को पंचायती राज दिवस के तहत झांसी में ग्राम पंचायत के कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से सभी कार्यक्रमों का तौर-तरीका बदल गया है. वहीं, लॉकडाउन 2.0 अगले महीने की 3 तारीख को हटेगा या इसे जारी रखा जाएगा, इसे लेकर 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में चर्चा करेंगे.

Related Articles

Back to top button