LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशविदेश

अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 50 हजार के पार

कोरोना वायरस का विकराल रूप अमेरिका में रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में इस वायरस की वजह से कुल 3176 लोगों की जान चली गई. जबकि इसी के साथ अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच चुका है. जो किसी भी देश में सबसे ज्यादा है.जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में शुक्रवार सुबह तक कुल 867,459 केस सामने आ चुके हैं. जबकि अभी तक 49,804 लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. बता दें कि अमेरिका में अबतक करीब 46 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है अमेरिका में इस महामारी का असर दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है, जिसका सबसे अधिक असर न्यूयॉर्क में देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि देश में सोशल डिस्टेंसिंग और स्टे एट होम का आदेश कुछ वक्त के लिए बढ़ सकता है.

गौरतलब है कि अमेरिका में इस वक्त पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं हैं, लेकिन स्टे एट होम के आदेश के जरिए लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. इस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए अमेरिकी संसद ने गुरुवार को 500 बिलियन डॉलर का राहत पैकेज का प्रस्ताव पास कर दिया. ये राशि कोरोना वायरस बिल के तहत दी जाएगी, जिसका इस्तेमाल मेडिकल क्षेत्र में किया जाएगा.अगर दुनियाभर की बात करें तो शुक्रवार सुबह तक दुनिया में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 27 लाख की संख्या पार कर चुका है. जबकि अबतक 1 लाख 90 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में भी संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार के पार जा चुका है.

Related Articles

Back to top button