अभिनेत्री मिनिषा लांबा ने फैंस के लिए की बोल्ड फोटो शेयर। …..
बॉलीवुड अभिनेत्री मिनिषा लांबा लॉकडाउन में सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपनी एक से एक बोल्ड तस्वीरें शेयर कर रही हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
बता दें कि मिनिषा लांबा फैशन इंडस्ट्री में आने से पहले कॉलेज के दिनों में पत्रकार बनना चाहती थीं.हालांकि उन्होंने कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग शुरू कर दी थी जिससे उनकी आगे की पूरी लाइफ अलग ही रास्ते पर चल पड़ी.
एक मॉडलिंग प्रोजेक्ट पर काम करते वक्त मिनिषा फिल्म मेकर शूजिक सरकार को इतनी पसंद आ गई कि उन्होंने मिनिषा का अपनी फिल्म ‘यहां’ से बॉलीवुड में ब्रेक दे दिया जो कि मिनिषा की डेब्यू फिल्म है.
इसके साथ ही मिनिषा टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ की हिस्सा भी रह चुकी हैं. मिनिषा की लव लाइफ की बात करें तो उनका नाम दिग्गज अभिनेता और राजनेता राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर के साथ जुड़ चुका है.
बिग बॉस 8 में मिनिषा के साथ आर्य भी कंटेस्टेंट रह चुके हैं. इसी शो में आर्य ने बताया था कि वो मिनिषा को डेट कर चुके हैं. हालांकि घर से बाहर आने के बाद मिनिषा ने इस खबर को झूठा बताया था.
मिनिषा के झूठा करार देने का बाद सलमान खान के कहने पर आर्या को मिनिषा से माफी तक मांगनी पड़ी थी. इसके साथ ही मिनिषा ने साल 2015 में ब्वॉयफ्रेंड रेयान थॉम से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी और सभी को हैरान कर दिया था.
बताया जाता है कि मिनिषा की शादी में सिर्फ उनके परिवार वालों ने ही शिरकत की थी. बता दें कि मिनिषा ने अपने लिप्स और नाक की सर्जरी भी कराई है. जिसका बाद उनके लुक में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. मिनिषा लांबा रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘बचना-ऐ-हनीनो’ में दिखाई दे चुकी हैं.