CM हेमंत ने 1 लाख प्रवासी मजदूरों के बैंक खातों में भेजे एक हजार रुपये
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना मोबाइल ऐप के माध्यम से एक लाख 11 हजार 568 प्रवासी मजदूरों के बैंक खातों में एक- एक हजार रुपये की सहायता राशि भेज कर इस योजना का शुभारंभ किया सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के दो लाख 47 हजार 25 प्रवासी मजदूरों ने अब तक इस ऐप के माध्यम से सहायता के लिए अपना निबंधन कराया है. उन्होंने बताया कि अलग-अलग जिलों के डिप्टी कमिश्नर द्वारा अब तक दो लाख 10 हजार 464 प्रवासी मजदूरों के निबंधन को अप्रूव किया गया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से देश के अलग-अलग राज्यों में झारखंड के मजदूर बड़ी संख्या में फंसे हुए हैं. लॉकडाउन के शुरुआती चरण से ही राज्य सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों के सरकार के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रवासी मजदूरों के लिए राशन और खाद्यान्न उपलब्ध कराने का काम किया था इसी कड़ी में आज प्रवासी मजदूरों को मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना मोबाइल ऐप के जरिए 1000 रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने का शुभारंभ हुआ है. बता दें कि झारखंड में अब तक 53 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.