लॉकडाउन में फोटो का सिलसिला कायम राखी सावंत ने की बोल्ड फोटो शेयर
अभिनेत्री और डांसर राखी सावंत इस दिनों लॉकडाउन इंजॉय कर रही हैं साथ ही सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव हैं. हाल ही में राखी सावंत में अपने बिकीनी फोटो फैंस के साथ शेयर की है जो कि खूब वायरल हो रही हैं.
वायरल हो रही इस तस्वीर में राखी सावंत पिंक बिकिनी में अपनी हॉट फीगर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.इसके साथ ही तस्वीर में राखी की बॉडी के साथ साथ उनके टैटू पर भी थम रही हैं. राखी की यहीं वो लेटेस्ट तस्वीर है जो वायरल हो रही है.
राखी इससे पहले भी कई बार अपने टैटू को लेकर सुर्खियों में आ चुकी हैं. इस पुरानी तस्वीर में आप राखी की बाजू पर टैटू देख सकते हैं. तस्वीरें देखने के बाद साफ है कि राखी को टैटू का खासा शौक है.
इसके साथ ही राखी ने अपने इस क्लीवेज टैटू के सभी का अटेंशन ले लिया था. राखी ने बेहद बोल्ड अंदाज में इस टैटू को फ्लॉन्ट भी किया था.बैकलेस ड्रेस में आप राखी के लोअर बैक और गर्दन के नीच दोनों टैटू साफ देख सकते हैं.
इसके साथ ही राखी सावंत अभिनेता रणवीर सिंह की भी बहुत बड़ी फैन. राखी ने उनके नाम का टैटू भी गुदवाया था. इस पर रणवीर सिंह ने दिलचस्प रिएक्शन भी दिया था और राखी को बिंदास बताया था.
राखी अपने सोशल एकाउंट के जरिए आए दिन कुछ न कुछ ऐसा कर देती हैं कि उन्हें लेकर जबरदस्त चर्चाएं रहती हैं.
बीते दिनों अपनी उनकी शादी की फोटोज खूब वायरल हुई थीं, जिसमें एक बार फिर से उन्होंने अपने पति का चहरा छुपाया था.इसके साथ ही राखी ने ये तस्वीर भी शेयर की थी.