मंदना करीमी ने बेबाक अंदाज में ट्रोल को दिया करारा जबाव। …..
अपने बोल्ड लुक को लेकर लाइमलाइट में रहने वाली मंदना एक बार फिर सुर्खियों में हैं. क्या कूल है हम और “बिग बॉस” में रही मंदना ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जीवन में तमाम तरह की कॉमेंट सुने है. उनका कहना है कि लोग उन्हें उनके निभाएं हुए किरदारों को लेकर बात कर उन्हे बुरा भला कहते है.
उनके अपने पति के साथ रिश्ते में झगड़े और अलग रहने पर ताना कसते है, उनके काम पर उन्हें जज किया जाता है साथ ही उनके फैमली के कंज़रवेटिव होते हुए मेरे काम को लेकर तमाम बाते की जाती है मंदना करीमी ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा, मैं जिस प्रोफेशन में हूं मुझे उससे बेहद लगाव है,
और साथ ही इस प्रोफेशन को लेकर मेरे दिल में काफ़ी इजजत है. और ये काम मैं हमेशा करते रहना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि अगर मुझे कोई रोल मिलता है जिसमें मुझे बिकनी पहनी है या कोई बोल्ड सीन की मांग होती है, मैं उसको खुशी-खुशी करूंगी क्योंकि ये मेरा काम है
मंदाना ने आगे कहा, मैंने अपने अबतक के समय में किसी भी सीन में खुद को अनकम्फर्टेबल नहीं महसूस नहीं होने दिया है. एक एक्टर होने के नाते मैं मुझे लगता है कि हमें केवल अपना काम करना चाहिए, फिर चाहे लोग उन्हें जज करें मंदाना ने कहा, मैं समझती हूं जिस प्रोफेशन में मैं हूं यहां यहीं होता है.
लोग आपकों आपके काम पर जज करते है. तरह तरह के कॉमेंट करते है. जैसे कि, वो कितनी मोटी है, वो कितनी पतली है. उसको तो हिंदी भी बोलने नहीं आती, उसको डांस करना नहीं आता और तमाम तरह की बातें
मुझकों लेकर लोग कहते है कि वो टॉपलेस फोटो कैसे डाल सकती है, फिल्मों में किसिंग सीन कैसे कर सकती है. ये मेरा काम है. और मैं इसको पॉजिटिव होकर देखती हूं.
और उन सभी फैंस का शुक्रिया अदा करती हूं जो मुझे प्यार करते है. बाकी तो बस आवाज़ें है जिन्हें मैं नज़रअंदाज कर देती हूं वर्क फ्रंट की बात करें तो मंदना जल्द ही एक फिल्म में दिखेंगी
जिसका नाम अभी तय नहीं है. लेकिन इस फिल्म में वो अहम भूमिका निभा रहीं है. इसके अलावा वो एक वेब सीरीज़ में दिखेंगी.