LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

बहराइच में पुलिस टीम पर हुआ जानलेवा हमला

कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इसी क्रम में शनिवार शाम लॉकडाउन के दौरान खुले में बिक रहे मांस की दुकान को पुलिस ने जब बंद कराने की कोशिश की तो दुकानदार ने अपने पूरे परिवार के साथ दारोगा पर हमला कर दिया और पुलिस की सर्विस रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर अब्दुल कलाम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि इस घटना में 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और अन्य 5 आरोपियों की तलाश जारी है.

बता दें कि बहराइच में लगातार दूसरे दिन भी सार्वजनिक रूप से पुलिस पर हमला करने की वारदात सामने आई है. मामला जिले के थाना राम गांव अंतर्गत पुलिस चौकी गम्भीरवा के भगवानपुर माफी का है. जहां पुलिस चौकी इंचार्ज दरोगा गौरव सिंह अपने सहयोगी पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ भगवानपुर माफी गांव में कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति को क्वारनटीन कराने के लिए गए थे.

तभी उन्हें उस व्यक्ति के घर के पीछे लोगों की भीड़ देखी जहां खुले में भीड़ इकट्ठा कर मांस बेचा जा रहा था. दरोगा गौरव सिंह ने अपने सहयोगी कांस्टेबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर उसका वीडियो भी बनाया. इससे नाराज होकर दुकानदार अब्दुल कलाम ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया और दारोगा का सर्विस रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की. इस दौरान दारोगा और कांस्टेबल चोटिल हो गए. फिलहाल पुलिस अन्य 5 आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

Related Articles

Back to top button