वाराणसी में एक ही चौकी के 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
पूरी दुनिया में डर और दहशत का दूसरा नाम बन चुके कोरोना वायरस का शिकार अब पुलिसकर्मी भी होने लगे है. वाराणसी में शनिवार को आई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूची ने हड़कंप मचा दिया है. शहर में कुल आठ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से सात पुलिसकर्मी हैं. सातों पुलिस वाले एक ही चौकी पर तैनात थे. कुछ दिनों पहले ही कोरोना के लक्षण की शिकायत मिलने पर 14 पुलिस वालों को एक गेस्ट हाउस में क्वारंटीन किया गया था. इन 14 पुलिसवालों में से सात की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. यह चौकी सिगरा थाने के इलाके में आती है. वहीं सात पुलिसकर्मियों में एक दरोगा 3 हेड कांस्टेबल और 3 कांस्टेबल शामिल है.
जिलाधिकारी ने बताया कि ये सभी सिगरा थाने की नगर निगम चौकी पर तैनात हैं. इनमे से चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक में सबसे पहले सूखी खांसी और बुखार के लक्षण पाए गए थे. उसके बाद चौकी के कुछ और पुलिसकर्मियों को भी खांसी और बुखार हो गया. ये सभी एक साथ चौकी के ही बैरक में रहते थे. इन्हें पं. दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. बाकी बचे पुलिस कर्मी भी अभी कुछ दिन अलग भवन में क्वारंटाइन रहेंगे.
उत्तर प्रदेश में 7 जिले कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित हैं. इन जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि, प्रशासन ने वायरस को रोकने के लिए पूरी शक्ति लगा दी है. इसके बावजूद भी इन जिलों में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यूपी के जो सात जिले सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं, उनके नाम क्रमश: आगरा, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ, फिरोजाबाद और सहारनपुर है.