कोरोना वायरस संकट पर जनरल बिपिन रावत ने कहा अनुशासन बनाए रखिये। …
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि बतौर सेना कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं. कोरोना वायरस से आर्मी, नेवी और एयरफोर्स बहुत सीमित संख्या में प्रभावित हुई है. नेवी में जैसे ही केस का पता चला नेवी ने तुरंत प्रतिक्रिया की और ये सुनिश्चित किया कि संक्रमण आगे न फैले जनरल रावत ने कहा, सेना में अनुशासन बनाए रखना मुश्किल नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि हमें सब्र बनाए रखने की जरूरत है. हमने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने, जिन लोगों को क्वॉरंटीन में रहने की जरूरत है वो क्वॉरंटीन में रहें, इसको लेकर बहुत सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं. जितनी भी मीटिंग, कांफ्रेंस हो रही हैं वो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो रही हैं.
जनरल रावत ने कहा, मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे सभी लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर ली है इसलिए अगर कोई संक्रमित होता है तो हम उसका बहुत जल्दी पता लगा लेंगे और ये सुनिश्चित कर पाएंगे कि संक्रमण बढ़े स्तर पर न फैले साथ ही यह भी बता दें की देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,990 नए मामले सामने आए हैं और 49 मौतें हुई हैं. कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 26,496 हो गई है. इसमें 19,868 एक्टिव केस हैं, 5804 लोग ठीक हो चुके हैं. इस वायरस की वजह से 824 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं.