LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

कोरोना वायरस के कानपुर में 13 नए मामले आए सामने

उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है. शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में एक साथ 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इनमें एक पत्रकार भी शामिल है. जबकि सात पुलिसकर्मी अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं. शनिवार को जिले में कुल 21 नए मामले सामने आए. इसी के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या 165 हो गई है. इनमें 155 एक्टिव केस हैं. साथ लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत हो चुकी है.

सीएमओ डॉ अशोक शुक्ला ने बताया कि शनिवार को 21 नए मामलों में 12 नए संक्रमित कुली बाजार, पांच अनवरगंज, दो रोशननगर तथा एक-एक मसवानपुर और तलाकमहल क्षेत्र के हैं. इनमें अनवरगंज थाने के दो और अनवरगंज क्षेत्रधिकारी कार्यालय का एक पुलिसकर्मी शामिल है. इससे पहले भी अनवरगंज थाने व अभियोजन शाखा के एक-एक सिपाही में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज व लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से आई कुल 284 लोगों की रिपोर्ट में 264 निगेटिव रहे.

उधर रेल बाजार निवासी एक महिला व उसके पति के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. दरअसल जमातियों के संपर्क में आई महिला की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई थी. इसके बाद जब पुलिस उसे इलाज के लिए लेने पहुंची तो वह घर पर नहीं इली. पता चला कि संक्रमण की पुष्टि से पहले ही वह पति से झगड़कर मायके चली गई थी. जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को घर में  क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया

Related Articles

Back to top button