LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशव्यापारसाहित्यस्वास्थ्य

बेमौसम बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर …

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार शाम आई तेज तेज आंधी और बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों का बड़ा नुकसान हुआ. पश्चिमी यूपी, अवध क्षेत्र, बुंदेलखंड समेत प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश से किसानों की कमर तोड़ दी. वहीं प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत भी हो गई. मौसम मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक बारिश की संभावना है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश व ओलावृष्टि की वजह से किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए जिलाधिकारी को तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है.

बेमौसम बारिश से शामली, संभल, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, सीतापुर, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, औरैया, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, इटावा, कन्नौज, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ और जालौन जिला प्रभावित हुआ.सीतापुर में बिजली गिरने से राजबहादुर (55) की मौत हो गई. फिरोजाबाद में बिजली गिरने से किसान धर्मपाल (60) की जान चली गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. इटावा में आंधी में बिजली का खंभा अखिलेश (35) के ऊपर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि मृतकों के परिवारीजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दें.

Related Articles

Back to top button