दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में 11 व्यापारी कोरोना पॉजिटिव
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर यहां हर पल संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस बीच एशिया की सबसे बड़ी मंडी, दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में 11 व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया जैसे ही प्रशासन को इसकी जानकारी मिली उसके बाद तुरंत इलाके की कई दुकानें सील कर दी गई और व्यापारियों के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया। आपको बतादे की इससे पहले 26 अप्रैल को दिल्ली की आजादपुर मंडी से कोरोना संक्रमित मिलने की खबर आई थी।
बताया जा रहा था कि आजादपुर मंडी में काम करने वाले लोग कोरोना का शिकार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, मंडी में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिनमें से 5 लोगों को इलाज के लिए साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक मरीज का इलाज नजफगढ़ में चल रहा है वही आपको यह भी बतादे की इससे पहले मंडी के एक की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यहां के व्यापारियों में डर का माहौल है। अब तक आजादपुर मंडी के करीब एक दर्जन से भी अधिक व्यापारी कोरोना के गिरफ्त में आ गए हैं। जिसके कारण सभी व्यापारियों के अंदर डर बैठ गया है गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 हजार 314 हो गई है, जिसमें से 54 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक हजार 78 लोग ठीक हो चुके हैं.