रैपर कार्डी बी का वीडियो काफी तेजी से हो रहा वायरल दर्द से चिल्लाती दिखी
लॉकडाउन में सभी सेलेब्स के एक से एक शानदार वीडियोज सामने आ रहे हैं. इसी बीच रैपर कार्डी बी का भी एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कार्डी ही दर्द से चिल्लाती दिखाई दे रही हैं.
दरअसल, अमेरिकन रैपर कार्डी बी ने हाल ही में बिकिनी वैक्स कराई है. उनका ये वीडियो इसी दौरान का है, वीडियो देखने के बाद साफ जाहिर है कि खुद को मेनटेन रखने के लिए कार्डी किसी भी हद तक जा सकती हैं.
कोरोना वायरस के कारण कार्डी बी इन क्वारेन्टाइन में हैं और ऐसे में उन्होंने ये वेक्सिंग भी अपने घर पर ही की है.
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार्डी ने इस दौरान मास्क पहना हुआ है और दर्द को बर्दाश्त करने के लिए वो जोरों से चिल्लाती दिखाई दे रही हैं.
इस दौरान कार्डी जोर से कहती है नो…नो…नो… साथ ही वो वहां मौजूद लोगों के नाम भी ले रही हैं. कार्डी बी इस वीडियो को फैंस के साथ खुद इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया था.
जिसके बाद उनके फैन पेड ने इसे ट्वीटर पर पोस्ट किया है. कार्डी का ये वीडियो काफी वायरल है.
बता दें कि कार्डी बी इन दिनों लॉककडाउन के कारण कैलिफॉर्निया के लॉस एंजलिस में अपने घर हैं. यहां सरकार ने 15 मई तक के लॉकडाउन का ऐलान किया है. इस दौरान कार्डी के साथ उनके पति और साल भर की बेटी भी हैं.