देश में कोरोना संक्रमित की संख्या 32 हजार के पार मरने वालों की संख्या 1008
देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1,008 हो गई है जबकि संक्रमित मामलों की तादाद बढ़कर 31,787 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से रिकार्ड 71 लोगों की मौत हुयी है जबकि मरीजों की संख्या में 1,813 का इजाफा हुआ है. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 7,796 मरीज ठीक हो गए हैं और एक मरीज देश से चला गया था. वहीं 22,982 लोगों का अब भी अस्पतालों में संक्रमण का इलाज चल रहा है. संक्रमित हुये मरीजों में कुल मामलों में 111 विदेशी भी शामिल हैं.
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में दो मरीजों ने दम तोड़ा है जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है. मंत्रालय के आंकड़े बुधवार शाम को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं जहां 9,318 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. इसके बाद गुजरात में 3,744, दिल्ली में 3,314, मध्य प्रदेश में 2,561, राजस्थान में 2,364, उत्तर प्रदेश में 2,115 और तमिलनाडु में 2,058 लोग संक्रमित हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ संवाद की अपनी श्रृंखला शुरू करेंगे, जिसके तहत पहला संवाद वह भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से करेंगे.लॉकडाउन खुलने में अभी 3 दिनों और रह गए हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या कुछ छूट के साथ लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा? हालांकि इसको लेकर फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है. लेकिन गृह मंत्रालय ने इस बात के संकेत जरूर दिए हैं कि 3 मई के बाद कई इलाकों में छूट मिल सकती है. मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकारों से आंकड़े मिलने के समय में अंतर के कारण राज्यों की सूची में दिये गये आंकड़े, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से भिन्न हो सकते हैं.