LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशव्यापार

अर्थव्यवस्था को हुआ भारी नुकसान पेट्रोल,डीजल पर वैट बढ़ा सकती है सरकार

कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन से राज्य सरकार को कमाई के मोर्चे पर जबरदस्त झटका लगा है। प्रदेश में सब कुछ बंद होने के कारण अप्रैल में उम्मीद से बेहद कम राजस्व, सरकार को मिला है योगी आदित्यनाथ सरकार को अप्रैल महीने में लॉकडाउन के कारण भारी राजस्व की हानि हुई है। राज्य सरकार फिलहाल अतिरिक्त संसाधन जुटाने की कोशिश कर रही है, साथ ही सरकार के गैर जरूरी खर्च में भी कटौती कर रही है। माना जा रहा है कि सरकार इस नुकसान की भरपाई करने के लिए पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा सकती है कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगातार बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल लाकडाउन.3 चार मई से लगेगा।

इस लॉकडाउन का सबसे बुरा असर देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है। लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश का सरकारी खजाना खाली होता जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2020- 2021 के पहले महीने अप्रैल में ही वित्त विभाग के राजस्व में भारी गिरावट आई है। सरकार को अप्रैल महीने में वाॢषक लक्ष्य का मात्र 1.2 प्रतिशत राजस्व और 1.5 करेत्तर राजस्व प्राप्त हुआ है। प्रदेश में बजट के वाॢषक लक्ष्य का मात्र 1.2 फीसद जहां कर राजस्व आया है वहीं करेत्तर राजस्व भी 1.5 फीसद ही रहा है। राजस्व में भारी गिरावट को देखते हुए राज्य सरकार अतिरिक्त संसाधन जुटाने के प्रयास कर रही है। गैर जरूरी खर्चों में कटौती करने के साथ ही सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा सकती है।

क्रम विभाग अप्रैल का लक्ष्य अप्रैल की प्राप्ति प्राप्ति का प्रतिशत

1. जीएसटी 4930.28 1448.63 29.4।

2. वैट 2400.00 401.20 16.7।

3. आबकारी 3560.13 41.96 1.2।

4. स्टाम्प-निबन्धन 1686.94 15.60 0.9

5. परिवहन 713.62 91.03 12.8।

6. भूतत्व-खनिकर्म 300.00 45.44 15.1।

Related Articles

Back to top button