एंजेलिना जोली इरफान को याद कर हुई भावुक कहा उनकी मुस्कान आती है याद
हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने ‘ए माइटी हार्ट’ फिल्म में सह-कलाकार रहे अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह बेहद उदार इंसान थे. अभिनेता इरफान खान का बुधवार को 54 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह पिछले दो साल से कैंसर से पीड़ित थे. जोली ने इस फिल्म में अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की विधवा मेरियाने का किरदार अदा किया था जबकि इरफान जीशान काजमी की भूमिका में थे अभिनेत्री ने कहा, मैं उनकी प्रतिबद्धता को याद करती हूं और उतना ही ज्यादा उनकी मुस्कान को याद करती हूं. उनके परिवार, दोस्त और भारत समेत पूरी दुनिया में उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं क्रिस प्रैट, ब्रायस डलास होवार्ड समेत कई हॉलीवुड हस्तियों ने इरफान खान को किया याद
ब्रायस डलास हॉवर्ड, नताली पोर्टमैन सहित हॉलीवुड की कई हस्तियों ने बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक प्रकट किया. कैंसर से लड़ाई लड़ रहे 54 वर्षीय अभिनेता का बुधवार को मुम्बई के एक अस्पताल में निधन हो गया था. खान के पार्थिव शरीर को वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया था.फिल्म की अदाकारा होवार्ड ने इरफान के साथ तस्वीरें साझा करते हुए कहा, इरफान, आप बहुत अच्छे महान इंसान थे. आपकी याद आएगी. यह तस्वीरें शूटिंग के पहले दिन और आखिरी दिन की है और मैं सौभाग्यशाली हूं कि आपके साथ समय बिताने का मौका मिला. आपको और आपके परिवार को प्यार फिल्म के निर्देशक कोलिन ट्रेवोरो ने भी इरफान को याद किया.