कोरोना योद्धाओ के सम्मान में लखनऊ के KGMU,SGPGI में हुई पुष्प वर्षा
कोरोना वायरस महामारी की जंग में लोगों की जान बचाने में जुटे डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के जज्बे को सलाम करने के लिए रविवार को भारतीय सेना की तरफ से अनोखा सम्मान दिया गया. इंडियन एयरफ़ोर्स कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ के सम्मान में आसमान से फूलों की बारिश की जा रही है. साथ ही इंडियन आर्मी अस्पतालों के सामने स्पेशल धुन बजाकर उनका हौसला आफजाई में जुटी है. इसी क्रम में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और पीजीआई में भी इंडियन एयरफोर्स के हेलीकाप्टर से गुलाब के फूलों की बारिश कर उनका सम्मान किया गया.
सुबह सवा 10 बजे के करीब लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ऊपर आईएएफ के दो हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी और फूलों की बारिश की इस दौरान डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ ने उनका हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इसी तरह वाराणसी में भी बीएचयू और पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के ऊपर भी फूलों की बारिश की गई. इसी तरह प्रदेश के अन्य शहरों मेरठ व कानपुर में भी कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया. इस दौरान कई क्विंटल फूल इन योद्धाओं पर बरसाए गए.
भारत की तीनों सेनाओं ने सभी कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करने के लिए इन बहादुर योद्धाओं को सलामी देने की योजना बनाई. भारतीय वायुसेना ऐसा अपने खास अंदाज में करेगी. बहादुर कोरोना योद्धाओं को सलामी देने के लिए भारतीय वायु सेना ने अपने विमानों का फ्लाई पास्ट करने की योजना बनाई है. इसके अलावा इंडियन आर्मी अस्पतालों के आगे बैंड बजाकर सभी का हौसला अफजाई करेगी. नौसेना अपने जहाजों को रोशन करके कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत दर्ज करने का संदेश देगी. यह कार्यक्रम करीब 10 घंटे तक चला। .