LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 42 हजार के पार 1370 मौत

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हजार 505 हो गई है। अकेले महाराष्ट्र में करीब 13 हजार कोरोना पॉजिटिव हैं। यह कुल संक्रमितों का करीब 31% है। रविवार को महाराष्ट्र में 678, दिल्ली में 427, गुजरात में 374, पंजाब में 330, उत्तरप्रदेश में 158, राजस्थान में 114, मध्यप्रदेश में 49 समेत 2676 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। नए मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन सबसे ज्यादा है। शनिवार को 2567 संक्रमित मिले थे वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 40 हजार 263 कोरोना संक्रमित हैं। 28 हजार 76 का इलाज चल रहा है। 10 हजार 887 ठीक हो चुके हैं और 1306 की मौत हुई है।

बीते 24 घंटे में 2487 नए मरीज मिले और 83 मरीजों ने दम तोड़ा।यहां रविवार को कुल 427 केस आए। कापसहेड़ा की एक बिल्डिंग में 17 नए मरीज मिले हैं। गुड़गांव बॉर्डर से सटे कापसहेड़ा की बिल्डिंग में अब संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है। यहां 19 अप्रैल को पहला पॉजिटिव मिला था। वहीं, जामा मस्जिद के पास तैनात रहे 25 बीएसएफ जवान भी संक्रमित पाए गए। 126 बटालियन में अब तक 42 जवान संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली में सीआरपीएफ मुख्यालय का एक ड्राइवर कोरोना संक्रमित मिला। इसके बाद सुरक्षाबल के 40 अफसरों को होम क्वारैंटाइन होने के लिए कहा गया है।

दिल्ली में एक दिन में पहली बार सबसे ज्यादा (427) मरीज मिले हैं। आज कापसहेड़ा की एक बिल्डिंग में 17 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। गुड़गांव बॉर्डर से सटे इस इलाके की बिल्डिंग में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है। दूसरी ओर, जामा मस्जिद के पास तैनात रहे बीएसएफ के 25 जवान भी संक्रमित हैं। दिल्ली में अब तक 42 और त्रिपुरा में 12 बीएसएफ जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, सीआरपीएफ मुख्यालय का एक ड्राइवर संक्रमित मिला। मुख्यालय को सैनिटाइज किया गया। सीआरपीएफ के 135 जवान पहले ही पॉजिटिव हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button