विदेश
चीन : प्रशिक्षण के दौरान विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
चीन के दक्षिणी हिनान प्रांत में प्रशिक्षण के दौरान जमीन और जल दोनों में उतरने में सक्षम एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे एक पायलट की मौत हो गई वहीं दूसरा पायलट लापता है. अधिकारियों ने आज बताया कि एयरोटूर कंपनी मेइया एयर का विमान कल वैनिंग शहर में एक जलाशय में गिर गया.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि विमान में सवार दोनों पायलट कंपनी के कर्मचारी थे.
एजेंसी ने बताया कि एक पायलट को कल जलाशय से निकाला गया और बचावकर्ताओं ने उनकी मौत की पुष्टि की. लापता पायलट की तलाश की जा रही है