LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशसाहित्य

देश में आज से लॉकडाउन 3 का आगाज शादी समारोह को शर्तों के साथ इजाजत

आज से देश में लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत हो रही है, जो कि 17 मई तक जारी रहेगा. 24 मार्च से लॉकडाउन के दो हिस्सों में कई तरह की सख्ती देखने को मिली थी, लेकिन इस बार कुछ राहत मिल रही हैं. जरूरत के सामान की दुकानें खुलने लगी हैं, तो वहीं दफ्तर भी लगभग खुल रहे हैं. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि अगर कोई शादी कार्यक्रम है तो क्या होगा? ऐसे में जवाब ये है कि शादी समारोह को इजाजत तो मिलेगी, लेकिन शर्तों के साथ देश के किसी भी जोन में शादी समारोह के लिए इजाजत लेना जरूरी है.

इस समारोह में सिर्फ 50 लोग ही उपस्थित रह सकते हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, हाईजीन का पालन करना जरूरी होगा. इसके अलावा मास्क पहनना और लॉकडाउन की अन्य शर्तों का पालन करना जरूरी होगा.वहीं, अगर किसी की मौत हो जाती है तब अंतिम संस्कार या किसी को दफनाने के दौरान सिर्फ 20 लोगों के मौजूद रहने की इजाजत होगी. इसके लिए प्रशासन से मंजूरी लेनी होगी, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करना होगा.गौरतलब है कि लॉकडाउन 3.0 से पहले देश को तीन अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है. रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में अलग-अलग तरह से छूट दी गई हैं. जहां ऑरेंज और ग्रीन जोन में अधिक छूट है, तो वहीं रेड जोन में सख्ती बरकरार है. ये सभी छूट 17 मई तक लागू होंगी.

Related Articles

Back to top button