चाकू से ‘कट गई’ सनी की उंगली, ‘खून’ देख उड़े पति डैनियल के होश
लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से टच में हैं और लगातार अपनी एक्टिविटीज शेयर करते रहते हैं. लेकिन, बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने फैंस का अलग ही तरीके से एंटरटेन कर रही हैं. हर रोज इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के जरिए अपने फैंस के सवालों के जवाब देने के अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों के जवाब भी देती दिखती हैं. लेकिन, इन सबके बीच उनका एक वीडियो है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सनी लियोनी ने अपने फैंस के मनोंरजन के लिए इस बार अपने पति डैनियल पर ही एक प्रैंक कर दिया, जिसके बाद उनके पति बुरी तरह घबरा गए.
दरअसल, सनी लियोनी ने पति डैनियल के साथ प्रैंक करते हुए ऐसा दिखाने की कोशिश की, जैसे काम किचन में काम करते हुए उनकी उंगली कट गई. सनी जोर-जोर से चिल्लाकर पति डैनियल वेबर को आवाज देने लगती हैं. जिसके बाद जैसे ही डैनियल किचन में पहुंचते हैं, किचन का हाल देखकर हैरान रह जाते हैं और बुरी तरह डर जाते हैं. डेनियल, सनी को डॉक्टर के पास लेकर जाने के लिए तैयार हो जाते हैं, कि तभी सनी हंसने लगती हैं और यह देखकर उन्हें समझ आता है कि यह सब एक प्रैंक था.
सनी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो के बाद सनी जब इस पर अपने पति की प्रतिक्रिया पूछती हैं, तो वह कहते हैं. मैं काफी सीरियस व्यक्ति हूं और मुझे इस तरह के मजाक अच्छे नहीं लगते. मुझे यह खुद पर तो क्या किसी दूसरे पर भी अच्छा नहीं लगता. लेकिन, अगर आप रेटिंग के बारे में जानना चाहती हैं तो मैं इसे जीरो रेटिंग दूंगा, क्योंकि यह मेरे ऊपर किया गया है.बता दें यह पहली बार नहीं है, जब सनी ने इस तरह का कोई प्रैंक किया हो. अक्सर ही उनके शूटिंग सैट से भी ऐसे वीडियोज सामने आते रहे हैं, जिसमें सनी अपने को-स्टार्स और क्रू मैंबर्स के साथ मस्ती-मजाक करती दिखाई देती रहती हैं.