कानून मंत्रालय के अधिकारी को हुआ कोरोना शास्त्री भवन के ए विंग को किया सील
देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में लोग लगातार आते जा रहे हैं। रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब कोरोना की चपेट में कानून मंत्रालय के एक अधिकारी आ गए हैं विधि और न्याय मंत्रालय में कानूनी मामलों के विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को एक मई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह 23 अप्रैल को आखिरी बार अपने दफ्तर गए थे अधिकारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कानूनी मामलों के विभाग के शास्त्री भवन कार्यालय को सील कर दिया गया है।अधिकारियों का कहना है कि शास्त्री भवन के चौथे फ्लोर पर स्थित कानून मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसके बाद भवन के कुछ हिस्से को सील किया गया है. लटियंस जोन के किसी सरकारी बिल्डिंग को सील करने का यह दूसरा मामला है. इससे पहले नीति आयोग की बिल्डिंग को सील किया गया था.
पिछले महीने, नीति आयोग की बिल्डिंग को सील किया गया था। इससे पहले राजीव गांधी भवन में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सील किया जा चुका है और बाद में सैनिटाइज किया गया। इससे पहले राजीव गांधी भवन में स्थित नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सील किया गया था. वहां भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला था. साथ ही पूरे बिल्डिंग को सैनिटाइज किया गया था. इसके अलावा हाल में दिल्ली स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में भी सीआरपीएफ और बीएसएफ मुख्यालय को भी सील किया गया.