LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशमध्य प्रदेश

BJP के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को आया हार्ट अटैक, रिम्स में भर्ती

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को मेजर हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की कोशिश कर रही है रिम्स के डॉक्टरों ने उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है,अभी उनकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उनसे मिलने के लिए रिम्स पहुंच गये हैं.

गौरतलब है कि दीपक प्रकाश पार्टी की ओर से राज्यसभा के उम्मीदवार भी हैं. ज्ञात हो कि दीपक प्रकाश को पार्टी ने इसी वर्ष प्रदेश अध्यक्ष का पदभार सौंपा है. उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद से हुई है.आपको बतादे की दीपक ने करियर की शुरुआत एबीवीपी से की थी. वे बाबूलाल के कार्यकाल में झारखंड स्टेट मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेएसएमडीसी) के चेयरमैन थे

Related Articles

Back to top button