LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

सीएम शिवराज सिंह ने मृतकों के आश्रितों को 5 लाख के मुआवजे का किया ऐलान

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर 17 लोगों की मौत ने एक बार फिर देश को​ हिलाकर रख दिया है. मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने औरंगाबाद रेल हादसे में मारे गए मध्‍य प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. उन्‍होंने घायलों का इलाज कराने की भी बात कही है. सीएम ने कहा कि शोकाकुल परिवार विपत्ति के समय में खुद को अकेला न समझे, पूरा मध्‍य प्रदेश उनके साथ है. सीएम ने ट्वीट कर बताया कि इस बाबत उन्‍होंने रेल मंत्री से बात कर मामले की त्‍वरित जांच कराने की मांग की है. इस हादसे में 17 मजदूर मारे गए हैं. ये मध्‍य प्रदेश के उमरिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी मजदूर जालना से औरंगाबाद जा रहे थे और बीच रास्‍ते में पटरी पर ही सो गए थे.

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार विशेष विमान से उच्‍चाधिकारियों की एक टीम औरंगाबाद भेज रही है. यह टीम वहां मृतकों के अंतिम संस्‍कार की व्‍यवस्‍था करेगी और घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराएगी मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात कर उनसे त्‍वरित जांच और उचित व्‍यवस्‍था कराने की मांग की है.अभी तक की जानकारी के मुताबिक ये सभी मजदूर महाराष्ट्र के जलगांव में आयरन फैक्ट्री में काम करते थे.

ये लोग औरंगाबाद से मध्यप्रदेश के लिए निकली स्पेशल ट्रेन को पकड़ना चाहते थे. इन सभी लोगों को उम्मीद थी कि वह भुसावल जाकर ट्रेन पकड़ लेंगे बताया जाता है कि करीब 45 किलोमीटर तक चलने के बाद सभी थक गए और ट्रैक पर ही आराम करने लगे. थकान की वजह से ज्यादातर लोगों को नींद आ गई और वह ट्रैक पर ही सो गए. इसी दौरान वहां से ट्रेन गुजरी और सभी लोग इसकी चपेट में आ गए.

Related Articles

Back to top button