LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदेशप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

कारा डेलेविंगने,एशले बेंसन का साल भर भी नहीं चला रिलेशन। ….

मॉडल कारा डेलेविंगने और अभिनेत्री एश्ले बेन्सन लगभग दो साल तक डेटिंग करने के बाद अलग हो गई हैं.सूत्रों ने बताया कि अप्रैल की शुरूआत में दोनों के बीच रिश्ता खत्म हो गया था.

रिपोर्ट्स के अनुसार डेलेविंगने और बेन्सन ने अप्रैल में ही अपने रिश्ते को समाप्त कर दिया था.डेलेविंगने इस क्वारंटीन के समय को अपनी दोस्त मार्गरेट क्वालली और उसकी बहन राइनी क्वालली के साथ-साथ कैया गेरबर सहित बाकी दोस्तों के साथ बिता रही हैं.

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि कारा और एश्ले के रिश्ते में हमेशा से उतार-चढ़ाव आते रहे थे लेकिन अब यह अब खत्म हो गया है.डेलेविंगने और बेन्सन पहली बार तब एक साथ देखे गए थे जब वे अगस्त 2018 में लंदन के हीथ्रो बस स्टॉप पर उनकी लिप लॉक करते हुए तस्वीर आई थी.

डेलेविंगने ने जून 2019 में . अपने रिश्ते की पुष्टि की थी. इसके बाद ये ही ये जोड़ी अपने रिलेशन और कैमिस्ट्री को लेकर खूब सुर्खियों में रह चुके हैं.

Related Articles

Back to top button