दिल्ली पुलिस कांस्टेबल अमित राणा की मौत पर कमिश्नर SN श्रीवास्तव ने जताया दुख
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कांस्टेबल अमित राणा की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि अमित राणा की मौत से पूरी दिल्ली पुलिस शोकाकुल है. पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली पुलिसकर्मियों को किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर अपने सीनियर अधिकारियों से संपर्क करने के लिए कहा पुलिस कमिश्नर ने कहा सभी अधिकारियों को उन्होंने खुद ताकीद कि है की अगर किसी भी पुलिसकर्मी की तबीयत खराब होती है, किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी पड़ती है तो उसकी एसएचओ और दूसरे अधिकारी तुरंत मदद करें.
पुलिस कमिश्नर ने कहा की सभी अस्पतालों के पुलिस चौकी इंचार्ज को यह बोला गया है कि जो भी पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचता है तो उनकी मदद की जाए.महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस बेहद अहम भूमिका में है. डॉक्टर के बाद पुलिस ही सबसे आगे खड़ी है. ऐसे समय में उनके संक्रमण में आने के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं. इस दौरान अगर खुद उन्हें ही बीमार होने पर अस्पताल और पुलिस प्रशासन से ही मदद ना मिले तो उनके मनोबल पर कितना असर पड़ेगा यह समझा जा सकता है.