योगी सरकार ने लांच किया राहत मित्र एप प्रवासी श्रमिकों को मिलेगी मदद
लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश पहुंच रहे अन्य प्रदेशों के श्रमिकों व मजदूरों के भविष्य की चिंता करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘प्रवासी राहत मित्र’ एप को लांच किया है. इस एप के जरिए उत्तर प्रदेश में आने वाले प्रवासी नागरिकों को सरकारी योजना का लाभ, उनके स्वास्थ्य की निगरानी और विशेषकर उनके कौशल के लायक भविष्य में नौकरी व आजीविका प्रदान करने में सहयोग के लिए प्रवासी नागरिकों का डाटा कलेक्शन करना है राजस्व विभाग राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस एप के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा आपस में इन प्रवासी नागरिकों के रोजगार और आजीविका के लिए रोडमैप बनाने में मदद मिलेगी.
इस एप के जरिए शेल्टर केंद्र में ठहरे व अन्य कारणों से पहुंचे प्रवासी श्रमिकों व कामगारों का विवरण होगा. एप में हर व्यक्ति की मूलभूत जानकारी मसलन, नाम, शैक्षिक योग्य, अस्थायी और स्थायी पता, बैंक अकाउंट का विवरण, कोरोना स्क्रीनिंग के साथ ही 65 से ज्यादा जानकारी एकत्र की जाएगी इस एप में डाटा का डुप्लीकेशन न हो इसके लिए यूनिक मोबाइल नंबर को आधार बनाया गया है. इस आइप की एक और विशेषता यह भी है कि यह ऑनलाइन के साथ ही ऑफ़लाइन भी काम करता है. इसके साथ ही प्रभावी निर्णय लेने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों के डाटा को भी एप में अलग-अलग किया जा सकता है.