देशभर में 60 हजार के करीब पहुंची कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
देश में कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,981 हो गई और संक्रमितों की संख्या 59,662 पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में इस वायरस के कारण 95 लोगों की मौत हुई है और 3,320 नए मामले सामने आए है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 39,834 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 17,846 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,अभी तक करीब 29.91 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं संक्रमितों की कुल संख्या में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
शुक्रवार सुबह से लेकर अब तक कुल 95 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 37 की महाराष्ट्र, 24 की गुजरात, नौ की पश्चिम बंगाल, सात की मध्य प्रदेश, चार-चार लोगों की राजस्थान और उत्तर प्रदेश, तीन-तीन लोगों की आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु, दो लोगों की दिल्ली और एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब और हरियाणा में हुई. झारखंड में कोरोना वायरस से तीन लोगों ने जान गंवाई. ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में दो-दो लोगों ने इस संक्रामक रोग से दम तोड़ा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मेघालय, चंडीगढ़, असम और उत्तराखंड में एक-एक शख्स की मौत हुई.स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 39,834 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 17,846 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. शुक्रवार सुबह से लेकर अब तक कुल 95 लोगों की मौत हुई है. 3,320 नए मामले सामने आए है.