गुजरात में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 390 नए मामले मचा हड़कंप
गुजरात में कोरोना संक्रमण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। यहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 390 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच एम्स डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया यहां पहुंच गए हैं। गुजरात में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,403 हो गई है। वहीं 24 लोगों की मौत से कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 449 हो गया है। कोरोना से शुक्रवार को हुई मौतों में 90 फीसदी मामले अहमदाबाद में है स्थिति बिगड़ते देख केंद्र ने आनन-फानन में एम्स डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया को गुजरात भेजा। वह आज ही कोरोना प्रभावित राज्य का दौरा करेंगे। गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण और मौतों के मामलों में वृद्धि के बीच एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया सहित विशेषज्ञों की एक टीम अहमदाबाद पहुंची।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्र से मिले निर्देशों के बाद गुलेरिया और एम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ. मनीष सुनेजा शुक्रवार शाम भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से अहमदाबाद रवाना हुए थे।गुजरात में अब तक 7,403 केस सामने आ चुके हैं जिनमें से 5,260 केस अकेले अहमदाबाद से हैं। इसके बाद सूरत में 824 और वडोदरा में 465 कोरोना संक्रमित मरीज हैं।शुक्रवार को अहमदाबाद में 255 नए केस सामने आए। शुक्रवार को राज्य में कुल 24 मौतों हुईं जिनमें से 90 फीसदी यानी 22 लोगों ने अहमदाबाद में दम तोड़ा। अहमदाबाद में अब तक 338 की मौत हो चुकी है। यह पूरे प्रदेश में 449 मौतों का 75.27 फीसदी है।