LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशविदेश

5 पायलट निकले कोरोना पॉजिटिव पहले से नहीं दिखे थे लक्षण

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बताया जाता है कि एअर इंडिया के 5 पायलट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी पायलट मुंबई के रहने वाले हैं और इन दिनों कार्गों ऑपरेशन में काम कर रहे थे. हाल ही में ये सभी चीन से लौटे थे बताया जा रहा है कि ये पायलट चीन के ग्वांगझोउ के लिए कार्गों ऑपरेशन में काम करते थे. इन पायलटों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को ट्रेस करने और जांच करने का काम भी शुरू कर दिया गया है. पायलटों को मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

इनके परिवार के सदस्यों को भी क्वॉरंटाइन में रहने को कहा गया है.बताया जा रहा कि इन लोगों ने 18 अप्रैल को चीन के ग्वांगझोउ से उड़ान भरी थी. भारत में आने के बाद इन पायलटों में कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए थे. हालांकि बाद में जब इन पायलटों की जांच की गई तो उनमें कोरोना के लक्षण मिले.आपको बता दें कि इन पांचों पायलटों को एयर इंडिया के प्रोटोकॉल के तहत परीक्षण किया गया था. दरअसल इन पायलटों को ड्यूटी पर वापस जाने से 72 घंटे पहले जांच से गुजरना होता है. इस जांच में भी पांचों पायलट कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बता दें कि ये लोग जब चीन से लौटे थे उस वक्त इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे.

Related Articles

Back to top button