कोरोना पीड़िता से किया रेप अब आरोपी का किया गया कोरोना टेस्ट। ..
तिहाड़ जेल में बंद रेप के एक आरोपी को आइसोलेट किया गया है. आरोपी का कोरोना टेस्ट भी कराया गया है. जेल के अधिकारियों को जानकारी मिली है कि आरोपी पर जिस महिला से रेप करने का आरोप लगा है, वह COVID-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. इस खबर से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इस आरोपी के साथ रहे दो अन्य बंदियों को भी अलग कर दिया गया है. यह मामला जेल नंबर-2 का बताया जा रहा है हालांकि, डीजी तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि जेल में आए सभी नए कैदियों को अलग सेल में 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखा जाता है.
इसलिए ज़्यादा परेशानी की कोई बात नहीं है. गौरतलब है कि जेल नम्बर-2 में ही बिहार के बाहुबली माफिया डॉन शहाबुद्दीन और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन भी बंद हैं. हालांकि, ये किसी के सम्पर्क में नहीं आये हैं. इनका जेल में अलग सेल है.विदेशी महिला कैदियों ने अपने पत्र में कहा है, ‘हम निवेदन करते हैं कि इस महत्वपूर्ण समय पर हमारे साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए. पैरोल, अंतरिम जमानत या छूट का लाभ हम सभी को दिया जा सकता है. हम भी इंसान हैं और हमें भी कोविड -19 का संक्रमण होने का खतरा है.’ यह पत्र जस्टिस हेमा कोहली की अध्यक्षता वाली हाई पावर्ड कमेटी को भेजा गया है.