LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

भारतीय रेलवे ने किये बदलाव अब मास्क जरूरी के साथ रखना होगा बातो का ध्यान

इंडियन रेलवे ने आज से कुछ चुनिंदा रूट्स पर वातानुकुलित यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं. 12 मई यानी आज से यात्री ट्रेनों में सवार होने वालों को रेलवे से पहले की तरह चादर, तौलिया, सामान्य भोजन, पेय आदि की सुविधा नहीं मिलेगी. फिलहाल यात्रियों को सिर्फ डिब्बाबंद भोजन और हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा. आज से शुरू होने वाली यात्राओं के लिए रेलवे ने यात्रियों के लिए कुछ नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. आइए जानते हैं इन निर्देशों के बारे में…

1. केवल उन्हीं यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करने की इजाजत मिलेगी जिनके पास कंफर्म ई-टिकट होगा.

2. यात्रियों के प्रवेश के साथ-साथ उन्हीं ट्रेन चालकों को अंदर जाने की इजाजत होगी जिनके पास ई-टिकट होगा.

3. सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी और केवल उन्हीं यात्रियों को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी, जो पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होंगे और जिनमें कोरोना का एक भी लक्षण नहीं होगा.

4. सभी यात्रियों को स्टेशन और रेलवे कोच में अंदर जाने और बाहर आने के समय सैनिटाइजर दिया जाएगा, ताकि वो अपने हाथ साफ कर सकें.

5. यात्रा के लिए सभी यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करने के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य है.

6. अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रा करने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

7. रेलवे ने चुनिंदा सेवाओं को शुरू करने का फैसला किया है ताकि कम से कम दूर राज्यों में काम करने वाले लोग अपने घर तक पहुंच सकें.

Related Articles

Back to top button