नागपुर में एक व्यक्ति ने चॉकलेट का लालच देकर दो बच्चियों से किया दुष्कर्म
महाराष्ट्र में नागपुर जिले के उम्रेड इलाके में चॉकलेट का लालच देकर दो बच्चियों से बलात्कार करने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरोपी की पहचान दर्शन काले (31) के तौर पर हुई है. वह पिराया गांव का रहने वाला है कन्हान थाने के एक अधिकारी ने बताया कि काले पर सात और आठ साल की दो बच्चियों से बलात्कार करने का आरोप है. सात साल की बच्ची रविवार को दुकान पर शैंपू खरीदने के लिए गई थी जबकि आठ साल की बच्ची अपराध की गवाह थी.
उसने बच्चियों को चॉकलेट का लालच दिया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सात लोगों ने लड़की के भाई को कुंए में फेंकने के बाद लड़की से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया था. बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित पाढ़र थाना इलाके में किशोरी अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव लौट रही थी. तभी आरोपियों ने पीड़िता के भाई की पिटाई की और उसे कुंए में फेंक दिया. हालांकि वह किसी तरह कुएं से बाहर आ गया और अपनी जान बचाने में सफल रहा.