CM योगी ने बटन दबाकर रोजगार सेवकों की मदद। ..
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 36 हजार मनरेगा ग्राम सेवकों के बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया. मुख्यमंत्री ने डायरेक्ट बैंक ट्रान्सफर के तहत 225 करोड़ रुपए की धनराशि मनरेगा ग्राम सेवकों के अकाउंट में ट्रांसफर किया. साथ ही मुख्यामंत्री ने ग्राम सेवकों से अपील की कि वे लोग अपने अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया करवाएं मुख्यमंत्री ने इस दौरान मनरेगा श्रमिकों को संबोधित करते हुए बताया कि 35818 रोजगार सेवकों को आज 225.39 करोड़ की राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया. यह रोजगार सेवक मनरेगा के काम की मॉनिटरिंग करते हैं. नवंबर 2016 से ही इनका मानदेय बकाया था.
पिछली सरकार ने यह व्यवस्था की थी कि विकासखंड के प्रशासनिक मद से इनका भुगतान हो, लेकिन प्रशासनिक मद में पैसा न होने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा था. सरकार ने इनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए डीबीटी के माध्यम से रोजगार सेवकों के बकाया मानदेय का भुगतान किया है. पहले इनकी मानदेय की राशि 3630 रुपए प्रतिमाह थी, अब इस सरकार ने इसे 6000 रुपए प्रति माह कर दिया है.इस दौरान ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम-11 के अफसर मौजूद थे. ग्राम सेवकों के बकाया भुगतान के लिए मुख्यमंत्री ने सभी की सराहना भी की.