LIVE TVMain Slideअसमउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशव्यापारस्वास्थ्य

केजरीवाल ने PM मोदी से की अपील कहा दिल्‍ली में कंटेनमेंट जोन छोड़कर आर्थिक गतिविधियों की मिले इजाजत

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में कहा है कि दिल्‍ली में कोविड 19 के कंटेनमेंट क्षेत्रों को छोड़कर अन्‍य जगह पर आर्थिक गतिविधियों की अनुमति मिली चाहिए. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच परामर्श का ताजा दौर कोविड-19 की माहामारी को नियंत्रित करने की रणनीति को मजबूत करने और 54 दिनों के लॉकडाउन समाप्त होने के बाद आर्थिक गतिविधियों को सुनियोजित तरीके शुरू करने के लिए था. आपको बता दें कि दिल्‍ली में इस समय कंटेनमेंट जोन की संख्‍या करीब 80 है. हालांकि कुछ दिन पहले इसकी संख्‍या 100 के पार पहुंच गई थी.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब की और भी दुकानें खुलने वाली हैं. दिल्ली सरकार शराब की बिक्री के लिए सरकारी दुकानों के अलावा निजी शराब की दुकानों को खोलने पर भी विचार कर रही है.

लोग शराब खरीदने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन सही तरीके से नहीं कर रहे हैं. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में करीब 400 शराब की और दुकानों को खोलने की अनुमति दे सकती है. हालांकि शराब की इन निजी दुकानों में व्हिस्की की कोई ब्रांड नहीं मिलेगी.इससे पहले दिल्ली सरकार ने यहां शराब की बिक्री के लिए ई-टोकन का सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया था. यह सिस्टम शराब की दुकानों पर लग रही भीड़ को देखते हुए लिया गया. दिल्ली सरकार ने पिछले सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी में शराब बेचने की अनुमति दी थी. इसके बाद मंगलवार से शराब के दाम में 70 प्रतिशत बढ़ोत्तरी कर दी गई. लेकिन, इस बढ़ोतरी के बाद भी शराब की दुकानों पर लोगों की लंबी लाइन देखी गई. इस दौरान कई बार सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का सही तरीके से पालन नहीं करने का आरोप लगा.

Related Articles

Back to top button